अगलगी में एक लाख की संपत्ति जल कर राख
चकाई. थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमपुर पंचायत के पतउवा गांव में बीती रात्रि एक घर में आग लग जाने से एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ मिली जानकारी के अनुसार पतउवा निवासी कमरू द्दीन अंसारी के यहां बीती रात्रि डिबिया से लगी आग ने भयानक रूप ले लिया तथा पूरे घर को […]
चकाई. थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमपुर पंचायत के पतउवा गांव में बीती रात्रि एक घर में आग लग जाने से एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ मिली जानकारी के अनुसार पतउवा निवासी कमरू द्दीन अंसारी के यहां बीती रात्रि डिबिया से लगी आग ने भयानक रूप ले लिया तथा पूरे घर को जला कर राख कर दिया़ गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी में दस हजार पुआल सहित घर का सारा सामान जल कर राख हो गया़ घटना की जानकारी पाकर मुखिया दिनेश यादव ने पीडि़त परिवार से मिल कर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तथा पीडि़त परिवार को एक हजार रुपये का सहयोग दिया़ पीडि़त द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गयी है़