पेंशन से वंचित लाभार्थियों ने किया हंगामा

अलीगंज . पांच माह से वृद्धा पेंशन राशि से वंचित लाभुकों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रकट किया. लाभुक प्रमेश्वर सिंह, अमोली यादव, रीना देवी, विशुन यादव, रितोदास, सुखड़ु मांझी, मोहनी देवी, सरीता देवी आदि ने बतायी की ऐसी सूचना मिली है कि पंचायत सचिव द्वारा पेंशन की राशि निकालने के बाबजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

अलीगंज . पांच माह से वृद्धा पेंशन राशि से वंचित लाभुकों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष विरोध प्रकट किया. लाभुक प्रमेश्वर सिंह, अमोली यादव, रीना देवी, विशुन यादव, रितोदास, सुखड़ु मांझी, मोहनी देवी, सरीता देवी आदि ने बतायी की ऐसी सूचना मिली है कि पंचायत सचिव द्वारा पेंशन की राशि निकालने के बाबजूद भी आज तक वितरण नहीं किया गया है. आजिज हो कर हो-हंगामा कर रहे हैं.इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. जफर इमाम ने बताया की पंचायत सचिव राजंेंन्द्र चौधरी को दो दिनों में राशि वितरण करने का निर्देश दिया गया है. अगर इस अवधि में पंचायत सचिव द्वारा राशि वितरण नहीं कराया गया तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version