युवा बिग्रेड के सदस्यों की बैठक

युवाओं को कुरीतियों के खिलाफ लड़ना होगा जमुई . स्थानीय अशोक नगर भवन में मंगलवार को युवा बिग्रेड के सदस्यों की बैठक सह संयोजक संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और उनमें अपार शक्ति होती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

युवाओं को कुरीतियों के खिलाफ लड़ना होगा जमुई . स्थानीय अशोक नगर भवन में मंगलवार को युवा बिग्रेड के सदस्यों की बैठक सह संयोजक संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और उनमें अपार शक्ति होती है. अगर युवा एकजुट हो जाएं तो वे इस देश की तकदीर बदल सकते हैं. जिला पार्षद श्यामा पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं बदहाल हैं और महिलाओं पर प्रतिदिन अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि नशा की वजह से ही इन सारे अत्याचारों को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी की महिलाओं को आगे आकर इन कुरीतियों के खिलाफ जमकर लड़ना होगा. महासचिव अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सबों को युवाओं के विकास के लिए सही और सार्थक लड़ाई लड़नी होगी. इस अवसर पर विवेक कुमार, दिवाकर राम, मुन्नी सिंह, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, बबलू मंडल, राजीव रंजन, मीरा कुमारी, रुपा वर्मा, शशिभूषण साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version