महिला किसान सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
सिकंदरा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवारा के तहत मंगलवार को प्रगति ग्रामीण विकास समिति द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में महिला किसान सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में महिला को जनसंख्या नियंत्रण, भ्रूण हत्या व बाल विवाह पर रोक लगाने संबंधित बातों की जानकारी दी गयी. वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वाबलंबी बनाने को लेकर […]
सिकंदरा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवारा के तहत मंगलवार को प्रगति ग्रामीण विकास समिति द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में महिला किसान सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में महिला को जनसंख्या नियंत्रण, भ्रूण हत्या व बाल विवाह पर रोक लगाने संबंधित बातों की जानकारी दी गयी. वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वाबलंबी बनाने को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान सरकार से महिलाओं को समाज व नौकरी आदि में बराबरी का दर्जा देने की भी मांग की गयी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार, कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार, हजारी प्रसाद, मीना देवी, वीरेंद्र कुमार सिंह, शांति देवी, घनश्याम मांझी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.