रेवाड़ी : हरियाणा की एक और बेटी ने अपना नाम रोशन किया है. मिर्जापुर जिले के बाछौद गांव की छात्रा प्रतिभा का एम फिल, पीएचडी के लिए ब्रिटिश रॉयल यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है. प्रतिभा को ब्रिटिश यूनिवर्सिटी के माध्यम से एक करोड़ रुपये की छात्रावृत्ति दी जायेगी. साथ में प्रतिमाह आठ लाख रु पये रहने-खाने, शिक्षा सुविधा के लिए प्रदान किये जायेंगे. प्रतिभा की प्रारंभिक शिक्षा (पांचवी तक) नाना की देखरेख में रेवाड़ी में ही हुई थी. इसके पश्चात उसने राजकीय स्कूल में मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की.
बाद में प्रतिभा ने शिमला यूनिवर्सिटी में मेरिट हासिल की और एमएससी में इकोनॉमिक्स रॉयल कॉलेज इंग्लैंड में मेरिट हासिल करके उक्त यूनिवर्सिटी ब्रिटिश लंदन में आवेदन किया. यूनिवर्सिटी ने मेरिट के आधार पर प्रतिभा का चयन एमफिल व पीएच.डी के लिए किया है. इस उपलब्धि का श्रेय प्रतिभा अपने नाना, नानी, माता-पिता, दादा और गुरु जनों को देती है.