व्हाइट हाउस को मिला साइनाइड युक्त लिफाफा
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस में उस वक्त लोग सकते में आ गये जब उन्हें एक साइनाइड युक्त लिफाफा मिला. इस बात की जानकारी यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी ने दी. बताया जा रहा है कि जो लिफाफा व्हाइट हाउस को मिला है उसपर उसी व्यक्ति का पता है जिसने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के […]
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस में उस वक्त लोग सकते में आ गये जब उन्हें एक साइनाइड युक्त लिफाफा मिला. इस बात की जानकारी यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी ने दी. बताया जा रहा है कि जो लिफाफा व्हाइट हाउस को मिला है उसपर उसी व्यक्ति का पता है जिसने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर मल-मूत्र से भरा एक पैकेट भेजा था. यह एक प्लास्टिक बैग में था.
यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी ने कल एक बयान में कहा, ‘‘सोमवार 16 मार्च को व्हाइट हाउस के मेल स्क्रीनिंग केंद्र को एक लिफाफा मिला. इसके बारे में शुरुआती परीक्षण में रिपोर्ट नकारात्मक आई, हालांकि 17 मार्च को हुए रासायनिक परीक्षण में साइनाइड होने की आशंका जताई गई.’’
बयान में कहा गया, ‘‘परिणामों की पुष्टि के लिए नमूना एक अन्य केंद्र को भेजा गया.’’ ऑनलाइन प्रकाशन ‘द इंटरसेप्ट’ के अनुसार लिफाफे पर प्रेषक के रुप में उस व्यक्ति का पता था जिसका खुफिया सेवा के पास 1995 से रिकॉर्ड मौजूद है. यह व्यक्ति मल-मूत्र से भरा एक लिफाफा भी भेज चुका है. वेबसाइट ने कहा, ‘‘यह व्यक्ति पिछले वर्षों में कई पैकेट भेज चुका है. इससे पहले उसने 12 जून 2012 को मिनी अल्कोहल पेय युक्त पैकेट भेजा था.’’