फूले समता परिषद के सदस्यों की बैठक
किसान नौजवान महारैली पांच अप्रैल को फोटो, नं.- 7 (बैठक में भाग लेते समता परिषद के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुईअखिल भारतीय महात्मा फूले समता परिषद के सदस्यों की बैठक खैरा प्रखंड के प्रधानचक गांव में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित समता परिषद के सदस्यों को […]
किसान नौजवान महारैली पांच अप्रैल को फोटो, नं.- 7 (बैठक में भाग लेते समता परिषद के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुईअखिल भारतीय महात्मा फूले समता परिषद के सदस्यों की बैठक खैरा प्रखंड के प्रधानचक गांव में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित समता परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सत्यानंद दांगी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में आगामी पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में किसान नौजवान महारैली का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार किसानों की समस्या को हल करने में विफल हो रही है और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो किसानों का हित चाहती है. उन्होंने कहा कि माननीय केंद्रीय मंत्री ने जमुई के कार्यकर्ता सम्मेलन में झाझा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की बात कही थी. जिसका श्रेय बिहार सरकार के भवन निर्माण सह पीएचईडी मंत्री दामोदर रावत लेने में लगे हुए हैं. अगर वे झाझा का वास्तविक विकास चाहते हैं तो झाझा को अनुमंडल का दर्जा दिलायें. प्रदेश सचिव प्रकाश मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि दलित और महादलित वर्ग से भी इस सम्मेलन में दर्जनों कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस अवसर पर रालोसपा के आस्तिक पासवान, मुरारी सिंह, मुरारी मंडल, सदानंद महतो, प्रकाश कुमार मंडल, दिनेश देशबंधु, सुचित्रा देवी, रेणु भारती, विनोद केशरी, प्रभु मंडल आदि मौजूद थे.