मोदी समर्थक अमेरिकी सांसद ने दिया इस्तीफा

वाशिंगटन : 2013 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आए रिपब्लिकन सांसद आरोन शॉक ने इस्तीफा दे दिया है. उन पर गलत तरीके से भत्ता वसूलने और भारत की अपनी यात्र के दौरान सूचना दिए बिना एक फोटोग्राफर को साथ ले जाने का आरोप है. इलिनोइस से सांसद शॉक ने गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 3:30 PM

वाशिंगटन : 2013 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत आए रिपब्लिकन सांसद आरोन शॉक ने इस्तीफा दे दिया है.

उन पर गलत तरीके से भत्ता वसूलने और भारत की अपनी यात्र के दौरान सूचना दिए बिना एक फोटोग्राफर को साथ ले जाने का आरोप है.
इलिनोइस से सांसद शॉक ने गत मंगलवार को एक बयान में कहा, पिछले छह सप्ताह से लगातार उठ रहे सवालों ने मुझे इतना व्याकुल कर दिया है कि मेरे लिए लोगों की सेवा उन उच्च मानकों के आधार पर करना बेहद मुश्किल हो गया है जो मैंने अपने लिए तय किए हैं.
शॉक अमेरिकी कांग्रेस के उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जो मार्च 2013 में मोदी से मिलने भारत की यात्रा पर गया था और उस समय गोधरा दंगों के कारण अमेरिका ने मोदी को वीजा देने पर प्रतिबंध लगाया हुआ था.
शॉक ने कहा, मैंने हमेशा वह करने की कोशिश की है जो मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे अच्छा है और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे सेवा करने का अवसर दिया. पोलिटिको की खबर में यह जानकारी दी गई है.
उनके प्रवक्ता ने कहा कि 33 वर्षीय शॉक ने कांग्रेस में चुने जाने के बाद से आधिकारिक यात्राओं के लिए ही भत्ता हासिल किया है. पोलिटिको के अनुसार जांच से पता चला है कि शॉक ने अपनी कार के 172,520 मील चलने के लिए यात्रा भत्ता मांगा था, जबकि हकीकत यह है कि उन्होंने जिस दस्तावेज पर दस्तख्त किए थे उससे यह पता चल रहा था कि उनकी कार इस दूरी से आधी भी नहीं चली.

Next Article

Exit mobile version