निर्वाची पदाधिकारी का चुनाव संपन्न
फोटो,नं.- 11 (मतदान करते अधिवक्ता )जमुई. विधिक संघ के होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी का चुनाव कराया गया. जिसमें विपिन कुमार सिन्हा निर्वाची पदाधिकारी के रुप में निर्वाचित घोषित किये गये. जानकारी के अनुसार निर्वाची पदाधिकारी के लिए अधिवक्ता विपिन कुमार सिन्हा व सज्जन सिंह ने अपने […]
फोटो,नं.- 11 (मतदान करते अधिवक्ता )जमुई. विधिक संघ के होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी का चुनाव कराया गया. जिसमें विपिन कुमार सिन्हा निर्वाची पदाधिकारी के रुप में निर्वाचित घोषित किये गये. जानकारी के अनुसार निर्वाची पदाधिकारी के लिए अधिवक्ता विपिन कुमार सिन्हा व सज्जन सिंह ने अपने नाम का प्रस्ताव दिया. उक्त पद के लिए सहमति नहीं बनने के पश्चात मतदान कराया गया. जिसमें 422 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना के पश्चात विपिन सिन्हा को 257 मत प्राप्त हुआ, जबकि पांच मत अवैध हुआ. वहीं सज्जन सिंह को 160 मत प्राप्त हुआ. इसके पश्चात चुनाव में सहयोग के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें धीरेंद्र सिंह,गणेश रावत व बसंत यादव को चुना गया.