ट्यूनीशिया हमला : हमलावर आतंकियों ने ली थी लीबिया में ट्रेनिंग

ट्यूनीश : ट्यूनीशिया के एक संग्रहालय में विदेशी पर्यटकों पर हमलाकर 21 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले दो बंदूकधारियों ने लीबिया के एक आतंकवादी शिविर में प्रशिक्षण लिया था. ट्यूनीशिया के राज्य सुरक्षा सचिव रफीक चेल्ली ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, वे दिसंबर में अवैध रुप से लीबिया गये थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 5:03 PM
ट्यूनीश : ट्यूनीशिया के एक संग्रहालय में विदेशी पर्यटकों पर हमलाकर 21 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले दो बंदूकधारियों ने लीबिया के एक आतंकवादी शिविर में प्रशिक्षण लिया था.
ट्यूनीशिया के राज्य सुरक्षा सचिव रफीक चेल्ली ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, वे दिसंबर में अवैध रुप से लीबिया गये थे और वहां वे हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेने में कामयाब रहे थे. प्रशासन ने दोनों बंदूकधारियों की पहचान यासीन अबीदी और हातिम खचनाउ के रुप में की है.
चेल्ली ने बताया कि आबिदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मध्य ट्यूनिश में नेशनल बारडो म्यूजियम पर बुधवार को हमला हुआ था जो वर्ष 2011 की क्रांति के बाद सबसे भीषणतम हमला था. उस क्रांति में कद्दावर नेता नि अल अबिदीन बेन अली को अपदस्थ कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version