अनशन कार्यक्रम की सफलता को लेकर शिक्षकों ने किया बैठक

सोनो. अपने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 23 मार्च को पटना में आयोजित होने वाले नियोजित शिक्षकों के अनशन कार्यक्रम की सफलता हेतु स्थानीय बीआरसी भवन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सर्वसम्मति से आगामी 23 मार्च को होने वाले महा अनशन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 7:02 PM

सोनो. अपने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 23 मार्च को पटना में आयोजित होने वाले नियोजित शिक्षकों के अनशन कार्यक्रम की सफलता हेतु स्थानीय बीआरसी भवन में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सर्वसम्मति से आगामी 23 मार्च को होने वाले महा अनशन में भाग लेने का निर्णय लिया गया. इसी परिपेक्ष्य में पटना में विधानसभा के समक्ष आयोजित महा अनशन में सभी शिक्षकों को एकजुट होकर भाग लेने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि सभी शिक्षक वेतनमान समेत तमाम मांगों के लिए आखिरी दम तक संघर्ष करेंगे. इस अवसर पर संजय प्रसाद राम, जीतेंद्र गोस्वामी, शंकर रजक, प्रदीप कुमार, भाष्कर वर्णवाल, सुरेंद्र नाथ रेणु, गणेश मंडल, जहांगीर आलम, ओम प्रकाश ठाकुर, अंजनी सिंह, रत्नेश्वर पांडेय आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version