नवाज शरीफ के पास नहीं रहता पाकिस्तान के विकास के लिए ध्यान देने का वक्त

लाहौर : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि उनकी सरकार का अधिकतर समय आतंकवाद और विकट बिजली संकट से निपटने में जा रहा है जिसकी वजह से उसके पास विकास कार्यों के लिए बहुत कम समय बचता है. शरीफ ने आतंकवाद के खात्मे का मजबूत संकल्प जताते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 6:24 PM
लाहौर : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि उनकी सरकार का अधिकतर समय आतंकवाद और विकट बिजली संकट से निपटने में जा रहा है जिसकी वजह से उसके पास विकास कार्यों के लिए बहुत कम समय बचता है.
शरीफ ने आतंकवाद के खात्मे का मजबूत संकल्प जताते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ पिछले साल जून में उत्तर वजीरिस्तान में शुरु हुआ अभियान आखिरी आतंकवादी के खात्मे तक जारी रहेगा.
उन्होंने कहा, आखिरी आतंकवादी के खात्मे तक देश में आतंकियों के खिलाफ अभियान अभियान जारी रहेगा. शरीफ ने आतंकियों की रीढ तोडने के लिए सेना की तारीफ की.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार दो से तीन सालों में उर्जा संकट से पार पा लेगी. उन्होंने कहा, गैस और बिजली के बिना कोई देश प्रगति नहीं कर सकता.
शरीफ ने कहा, मैं आतंकवाद पर रोक लगाने और उर्जा संकट से पार पाने के लिए कडी मेहनत कर रहा हूं. मैं अपना 90 प्रतिशत समय इन मुद्दों पर देता हूं और इसकी वजह से विकास कार्यों से जुडे दूसरे मुद्दों पर ध्यान देने के लिए ज्यादा समय नहीं बचता.

Next Article

Exit mobile version