ईरान को दिख रही है अंतिम परमाणु करार की संभावना
तेहरान : ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी का कहना है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वैश्विक शक्तियों के साथ वार्ता में प्रगति हुई है और अंतिम परमाणु करार की संभावना है. सरकारी संवाद समिति इरना और राष्ट्रपति की वेबसाइट पर प्रकाशित बयान में रुहानी ने आशावादी तस्वीर पेश की. उन्होंने कहा कि वार्ता के […]
तेहरान : ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी का कहना है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वैश्विक शक्तियों के साथ वार्ता में प्रगति हुई है और अंतिम परमाणु करार की संभावना है.
सरकारी संवाद समिति इरना और राष्ट्रपति की वेबसाइट पर प्रकाशित बयान में रुहानी ने आशावादी तस्वीर पेश की. उन्होंने कहा कि वार्ता के नवीनतम दौरे में हुई तरक्की अंतिम करार का आधार हो सकती है. कुछ मतभेद बने हुए हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है जिसका हल नहीं हो सकता.
ईरान की अमेरिका, रुस, चीन, ब्रिटेन , फ्रांस और जर्मनी के साथ वार्ता चल रही है तथा दोनों पक्षों को इस महीने के आखिर तक ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर मोटा-मोटी कोई करार होने और 30 जून तक अंतिम करार होने की उम्मीद है.