विधायक के हाथों मिला पारिवारिक लाभ का

सोमवार को वृक्ष का एक सूखा टहनी गिरने से महिला की हो गयी थी मौतशोक संतप्त परिवार को विधायक ने बंधाया ढाढ़सफोटो,नं.- 3 (चेक सौंपते विधायक )सोनो . प्रखंड के बाबूडीह गांव में शनिवार को मृतक यशोदा देवी के पुत्र उमेश दास को क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 7:03 PM

सोमवार को वृक्ष का एक सूखा टहनी गिरने से महिला की हो गयी थी मौतशोक संतप्त परिवार को विधायक ने बंधाया ढाढ़सफोटो,नं.- 3 (चेक सौंपते विधायक )सोनो . प्रखंड के बाबूडीह गांव में शनिवार को मृतक यशोदा देवी के पुत्र उमेश दास को क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक दिया गया. विदित हो कि बाबूडीह निवासी गुरुदयाल रविदास की पत्नी यशोदा देवी की मृत्यु गत सोमवार को इलाज के क्रम में हो गयी थी. दरअसल खैरा में तब उसके ऊपर वृक्ष का एक सूखा टहनी गिर गया था जब वह अपनी पुत्री के साथ घर आने के लिए ऑटो स्टैंड पर खड़ी थी. जख्मी अवस्था में उसे जमुई अस्पताल ले जाया गया था. जहां उसकी मृत्यु हो गयी थी. यशोदा परिवार की कमाऊ सदस्य थी जो बीड़ी आदि बनाकर घर चला रही थी. विधायक श्री सिंह ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिजन को बीस हजार रुपया का चेक दिया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार,मुखिया प्रतिनिधि उमेश दास, गुरुदयाल यादव आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version