निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
फोटो,नं.-1 (कलश यात्रा में भाग लेते श्रद्धालु )खैरा . प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा पंचायत अंतर्गत भौंड़ गांव में श्रीश्री 108 शतचंडी यज्ञ को लेकर 251 कन्या व महिलाओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु कलश लेकर किऊल नदी पहुंचा. जहां पूरे विधि-विधान से विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से जलाभिषेक कराया गया. यज्ञ […]
फोटो,नं.-1 (कलश यात्रा में भाग लेते श्रद्धालु )खैरा . प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा पंचायत अंतर्गत भौंड़ गांव में श्रीश्री 108 शतचंडी यज्ञ को लेकर 251 कन्या व महिलाओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु कलश लेकर किऊल नदी पहुंचा. जहां पूरे विधि-विधान से विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से जलाभिषेक कराया गया. यज्ञ कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आशुतोष जी महाराज ने बताया कि यज्ञ का आयोजन 27 मार्च तक किया जायेगा. इस दौरान साध्वी एवं चंद्रमनी शास्त्री (वृंदावन )द्वारा हरिकथा व प्रवचन किया जायेगा. मौके पर शिवनंदन सिंह, मंतोष सिंह, हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया नारायण सिंह, मुखिया लाडली देवी, कलाकांत सिंह, आलोक सिंह, मनोज सिंह, भवानी सिंह, शरण सिंह, गब्बर सिंह, जीवन सिंह, कुणाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद थे.