जमीन विवाद में मारपीट
अलीगंज . सिकंदरा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुए मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मा हो गया. इलाजरत जख्मी रंजीत राम,रंजीत पासवान ने बताया कि गांव के ही भासो राम के साथ कुछ दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है. इसी को ले कर रविवार […]
अलीगंज . सिकंदरा थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुए मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मा हो गया. इलाजरत जख्मी रंजीत राम,रंजीत पासवान ने बताया कि गांव के ही भासो राम के साथ कुछ दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा है. इसी को ले कर रविवार को भासो राम सहित गोपी राम, जन्स कुमार,मितो कुमार आदि अचानक हमारे घर पर हमला बोल दिया और हमलोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीडि़त द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गयी है.