बिहार दिवस के अवसर पर निकाली गयी रैली

फोटो,नं.- 4 (रैली में भाग लेते छात्र-छात्रा ) प्रतिनिधि, झाझा बिहार दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय एवं आदर्श मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्याम सुंदर सिंह एवं प्रधानाध्यापक मो ईरशाद आलम के नेतृत्व में एक रैली निकाली. रैली विद्यालय से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:03 PM

फोटो,नं.- 4 (रैली में भाग लेते छात्र-छात्रा ) प्रतिनिधि, झाझा बिहार दिवस के अवसर पर रविवार को स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय एवं आदर्श मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्याम सुंदर सिंह एवं प्रधानाध्यापक मो ईरशाद आलम के नेतृत्व में एक रैली निकाली. रैली विद्यालय से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचने के पश्चात पुन: विद्यालय पहुंचा. प्रधानाध्यापक मो ईरशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,पेंटिंग,रंगोली समेत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रतियोगिता समापन के पश्चात प्रतिभागियों को प्रोत्साहित भी किया गया. बीइइओ श्री सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि नियमित शिक्षा के अलावा दूसरे कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. ताकि आने वाले दिनों में किसी के ऊपर किसी कार्य के लिए निर्भर होना न पड़े. मौके पर कैलाश सिंह,सहदेव दास,नंदकिशोर पासवान,मणि सिन्हा समेत कई शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version