विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
पानी के व्यर्थ में खर्च होने से बढ़ रही समस्या फोटो, नं.- 10 ( जल दिवस पर आयोजित रैली में भाग लेते लोग )प्रतिनिधि, जमुई दलित विकास बिंदु व व प्लान इंडिया क ी ओर से खैरा प्रखंड के ढाब, काशमीर, टिटहियां, खलारी व सकदरी गांव में विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण […]
पानी के व्यर्थ में खर्च होने से बढ़ रही समस्या फोटो, नं.- 10 ( जल दिवस पर आयोजित रैली में भाग लेते लोग )प्रतिनिधि, जमुई दलित विकास बिंदु व व प्लान इंडिया क ी ओर से खैरा प्रखंड के ढाब, काशमीर, टिटहियां, खलारी व सकदरी गांव में विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के महत्व को लेकर रैली, समूह परामर्श व पानी गुणवत्ता जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दलित विकास बिंदु के सचिव नवीन कुमार ने कहा कि हमलोग प्रतिदिन यूं ही लाखों लीटर पानी व्यर्थ में खर्च कर देते हैं. जिसकी वजह से पूरे विश्व में पेयजल की बहुत बड़ी समस्या खड़ी होती चली जा रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं. जिसकी वजह से चर्म रोग, डायरिया, पेचिस, दांतों का खराब होना जैसी बीमारियां होती चली जा रही है. हम सबों को साफ व स्वच्छ पानी पीना चाहिए. कार्यक्रम प्रबंधक शिवशंकर कुमार ने कहा कि हमलोग विगत कई वर्षों से जल संरक्षण के मुद्दे को लेकर क्षेत्र में कार्यरत हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पीएचईडी विभाग से जुड़कर लोग दूषित पेयजल से जुड़ी अपनी समस्याओं से काफी हद तक निदान पा सकते हैं. इस अवसर पर विनय कुमार, प्रमोद कुमार, आशुतोष कुमार, अर्चना कुमारी, लिपिका कुमारी, शरण कुमार, नीलेंद्र कुमार, भरत पंडित, सोनू कुमार, सहदेव कुमार, अनीता देवी आदि मौजूद थी.