ग्रामीण चिकित्सक संघ के सदस्यों की बैठक

फोटो,नं.- 6 (बैठक में भाग लेते ग्रामीण चिकित्सक संघ के सदस्य)लक्ष्मीपुर. बरहट प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ के सदस्यों की एक बैठक डा. शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को सशक्त बनाने और अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:03 PM

फोटो,नं.- 6 (बैठक में भाग लेते ग्रामीण चिकित्सक संघ के सदस्य)लक्ष्मीपुर. बरहट प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ के सदस्यों की एक बैठक डा. शैलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को सशक्त बनाने और अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि जहां इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है वहां हमलोग बीमार लोगों की सेवा करते हैं. हमलोगों के द्वारा लाख बेहतर कार्य करने के बाद भी लोग हमें झोलाछाप चिकित्सक कहते हैं. उन्होंने कहा कि आज हमलोगों की रोजी-रोटी और प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा हो गया है. हमलोग पंचायत स्तर तक अपने संगठन को शीघ्र ही सशक्त बनायेंगे. इस अवसर पर डा. बाल्मिकी मंडल,सुनील मंडल,सुशील कुमार,महेश यादव,घनश्याम वर्णवाल,उमेश प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version