शहरवासियों को मिलेगा शीतल पेय

बर्नपुर: सिख वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से बर्नपुर चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ स्थित बोरो संख्या पांच कार्यालय समीप लगाये गये वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन सोमवार की संध्या निगम के एमएमआइसी लखन ठाकुर ने किया. अवसर पर बोरो पांच के चेयरमैन भरत दास, आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सुब्रत दत्त, प्रवक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

बर्नपुर: सिख वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से बर्नपुर चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ स्थित बोरो संख्या पांच कार्यालय समीप लगाये गये वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन सोमवार की संध्या निगम के एमएमआइसी लखन ठाकुर ने किया. अवसर पर बोरो पांच के चेयरमैन भरत दास, आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष सुब्रत दत्त, प्रवक्ता दिनेश तोदी, बर्नपुर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल, सचिव सुभाष अग्रवाल, सोसाइटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़, युवा तृणमूल कांग्रेस के उत्पल सेन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.

मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि सिख वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शहर में किये जा रहे कार्य सराहनीय है, इनका प्रयास जारी है और शहरवासियों को सुविधा देने के लिए बेहतर कार्य करने में लगे हुए है. सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है सासाइटी. पहले जगह-जगह घड़ों में पानी रखकर प्याउ बनाया जाता था, लेकिन अब संस्थाओं द्वारा वाटर कूलर मशीन लगायी जा रही है, जिससे राहगीरों को शीतल पेय मिलेगा और इस भीषण गरमी में राहत मिलेगी.

सुभाष अग्रवाल ने बताया कि सतपाल सिंह मक्कड़ की स्मृति में उनकी पत्नी सतनाम कौर व उनके बच्चों द्वारा दी गयी इस मशीन को बर्नपुर चेंबर ऑफ कामर्स के सहयोग से लगाया गया है. आसनसोल नगर निगम के सहयोग से इस मशीन में पानी व बिजली प्रदान की जायेगी.

भीषण गर्मी से राहत दिलाने का प्रयास
कुल्टी त्न भारतीय स्टेैट बैंक कुल्टी मुख्य शाखा द्वारा स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिये दो प्राइमरी स्कूलों में पांच-पांच पंखे सोमवार को अनुदान स्वरुप दिये गये. बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक जोसेफ जॉन व उनके सहयोगी मोहम्मद एफ खान ने पूर्व न्यू उर्दू फ्री प्राइमरी स्कूल आजादनगर में पांच पंखे स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलाउद्दीन के हांथों में सौंपे. वहीं शाही मुहल्ला स्थित डॉक्टर जाकिर हुसैन उर्दू फ्री प्राइमरी स्कूल में मोहम्मद साहिर को पांच पंखे दिये ताकि छात्र-छात्रओं को इस भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सके.

Next Article

Exit mobile version