चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की मांग

आसनसोल: वर्दवान जिला महिला कांग्रेस (शिल्पांचल) की ओर से सोमवार को चिटफंड कंपनियों की सक्रियता, महिला उत्पीड़न, बिगडती विधि व्यवस्था आदि मुददों पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर पुलिस आयुक्त अजय नंद को ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष श्रीलता बनर्जी ने कहा कि आसनसोल-शिल्पांचल में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

आसनसोल: वर्दवान जिला महिला कांग्रेस (शिल्पांचल) की ओर से सोमवार को चिटफंड कंपनियों की सक्रियता, महिला उत्पीड़न, बिगडती विधि व्यवस्था आदि मुददों पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर पुलिस आयुक्त अजय नंद को ज्ञापन सौंपा.

जिला अध्यक्ष श्रीलता बनर्जी ने कहा कि आसनसोल-शिल्पांचल में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने व अपराध नियंत्रण के लिए अंचल में पुलिस कमिश्नरेट का गठन किया गया, लेकिन नागरिकों को पुलिस कमिश्नरेट का अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है. अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

बलात्कार, छेडछाड, हत्या, छिनतई जैसी घटनाएं बढ़ी है. उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियां सक्रिय होकर कार्य कर रही है. सारधा कंपनी की तरह दुर्गापुर के एक्सेस मल्टी डेवलपर्स लिमिटेड, रामेल आदि कई चिटफंड कंपनियां अपना कारोबार कर रही है. भोली- भाली जनता की जमा पूंजी इन कंपनियों में जमा कर करोड़ों रुपयों की संपत्ति कंपनी संचालकों ने बना रखी है. कंपनियों में एजेंट के रूप में काम करने वाले महिला- पुरुषों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

निवेशकों का दबाव उनलोगों पर बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण वे आत्महत्या अथवा इलाका छोड़ने को मजबूर हो रहे है. पुलिस प्रशासन को इन कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी. मौके पर प्रदेश कमेटी की सदस्य राजिया खातून, शमा परवीन, पायल ठाकुर, अल्पना बाउरी, कांग्रेस के जिला सचिव शाहिद परवेज, सुधाकर दत्त, सपन बाउरी, मामून रशीद, अल्पसंख्यक सेल की जिला चेयरपर्सन तलत शहमीद आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version