शिल्पांचल : दिन में आफत, शाम में राहत

आसनसोल: बीते कुछ दिनों से दिन भर सूरज आग उगलता रहा और लोग तड़पते रहे. लेकिन शुक्र है कि सोमवार की शाम होते ही ठंडी हवाएं चली और बूंदा-बांदी बारिश हुई. जिससे शहरवासियों को कुछ हद तक राहत मिली. बीतें कई दिनों से भीषण गरमी के कारण परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. अधिकतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

आसनसोल: बीते कुछ दिनों से दिन भर सूरज आग उगलता रहा और लोग तड़पते रहे. लेकिन शुक्र है कि सोमवार की शाम होते ही ठंडी हवाएं चली और बूंदा-बांदी बारिश हुई. जिससे शहरवासियों को कुछ हद तक राहत मिली. बीतें कई दिनों से भीषण गरमी के कारण परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विज्ञानियों के अनुसार गरमी आगे भी इसी तरह रहेगी. मौसम विज्ञानिकों की माने तो आगे भी अधिकतम तापमान 40-41 तक सीमति रहने की संभावना है.

मई महीने में गरमी पूरे रौ में है. सोमवार की सुबह से ही सूरज लगातार आग बरसाता रहा, लेकिन आसमान पर संध्या के समय बादल छाने लगे. तेज ठंडी हवा बहने से अचानक तापमान कम हो गया. आस-पास के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बूंदी की भी खबर है. इससे मौसम सुहाना हुआ. लोगों ने संध्या के समय इस मौसम का मजा लेने के लिए लोगों को घरों से बाहर निकल कर टहलते हुए देखे गये. देर शाम बाजार में खासी चहल-पहल दिखी. लोगों ने बदलते मौसम का जमकर आनंद लिया.

गरमी से बढ़ी छात्रों की परेशानी
शहर में गरमी का प्रकोप जारी है. दिन के 10 बजे के बाद कड़ी धूप के कारण घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. गरम हवा चलने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. विशेष कर स्कूल जानेवाले छोटे बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है. विद्यार्थियों का कहना है कि स्कूल जाने के दौरान तो परेशानी नहीं होती है, लेकिन लौटने के समय धूप अधिक होने से काफी परेशानी होती है. दूसरी ओर व्यवसायियों को भी गरमी के कारण काफी परेशानी हो रही है. व्यववसायियों का कहना है कि लगन का समय है गरमी के कारण दिन भर ग्राहकों की संख्या कम रहती है और शाम होते ही काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में सभी ग्राहकों को निपटाना काफी मुश्किल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version