फोनसेका श्रीलंका के प्रथम फील्ड मार्शल बने
कोलंबो : श्रीलंका की नयी सरकार ने आतंकवाद पर जीत हासिल करने के लिए देश के सर्वोच्च सैन्य पद ‘फील्ड मार्शल’ से आज पूर्व सेना प्रमुख सरत फोनसेका को सुशोभित किया. वह महिंदा राजपक्षे की सरकार द्वारा देशद्रोह के आरोपों को लेकर जेल भेजे गए थे. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने इस मानद उपाधि से सेवानिवृत्त […]
कोलंबो : श्रीलंका की नयी सरकार ने आतंकवाद पर जीत हासिल करने के लिए देश के सर्वोच्च सैन्य पद ‘फील्ड मार्शल’ से आज पूर्व सेना प्रमुख सरत फोनसेका को सुशोभित किया. वह महिंदा राजपक्षे की सरकार द्वारा देशद्रोह के आरोपों को लेकर जेल भेजे गए थे. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने इस मानद उपाधि से सेवानिवृत्त जनरल फोनसेका को राजधानी में एक आधिकारिक समारोह में सुशोभित किया.
सिरीसेना ने कहा कि 64 वर्षीय पूर्व सेना प्रमुख के लिए न्याय सुनिश्चित करना सेना के लिए पूरी तरह से न्याय की तलाश है. फोनसेका यह सम्मान पाने वाले प्रथम श्रीलंकाई हैं. 2010 में राजपक्षे के पुनर्निर्वाचन की कोशिश को नाकाम चुनौती देने की कोशिश करने के बाद वह जेल भेज दिए गए थे.