खुद पर और अपने सपने पर रखें भरोसा
दक्षा वैदकर पत्रकारिता क्षेत्र के एक मित्र ने अपने एक मित्र के बारे में बताया. उन्होंने कहा, हमारा एक मित्र था, जिसने एक उपन्यास लिखा था. वह जिससे भी मिलता, उसे जबरदस्ती वह उपन्यास पढ़ने को देता. जब तक पढ़ न लो, बार-बार पूछता कि पढ़ लिया क्या? कैसा लगा. दोस्तों को पढ़ने में खास […]
दक्षा वैदकर
पत्रकारिता क्षेत्र के एक मित्र ने अपने एक मित्र के बारे में बताया. उन्होंने कहा, हमारा एक मित्र था, जिसने एक उपन्यास लिखा था. वह जिससे भी मिलता, उसे जबरदस्ती वह उपन्यास पढ़ने को देता. जब तक पढ़ न लो, बार-बार पूछता कि पढ़ लिया क्या? कैसा लगा. दोस्तों को पढ़ने में खास मजा नहीं आता. फिर भी वे पढ़ते और उसे उपन्यास लौटा देते. इसी तरह काफी समय तक चला. भले ही उस मित्र को अपने आसपास के लोगों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स न मिला, लेकिन उसे अपनी काबिलीयत पर भरोसा था. उसने सामान बांधा और मुंबई चला गया. वहां धीरे-धीरे खुद की कंपनी खोली और उस उपन्यास पर फिल्म बना ली. फिल्म को खुद डायरेक्ट भी किया और उसके लिए कलाकार भी खुद ही तलाशे. पैसा भी बहुत लगा. इस 20 मार्च को उसकी यह फिल्म रिलीज हो गयी. इसका नाम है ‘दोज़ख: इन सर्च ऑफ हैवेन’. खास बात यह है कि यह फिल्म इतनी अच्छी है कि खुद बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने ट्विट करके इस फिल्म की दिल खोल कर तारीफ की है. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया तथा कनाडा के साथ भारत में हुए विभिन्न फिल्म समारोहों में वाहवाही बटोरने के बाद ‘दोज़ख, इन सर्च ऑफ हैवेन’ भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्माता और निर्देशक वही मित्र है. नाम है पत्रकार जैगम इमाम. जिस उपन्यास को लोग समझ नहीं पा रहे थे, आप उस पर बनी फिल्म की वाह-वाही हर कोई कर रहा है.
सभी लोगों के बीच यह चर्चा का विषय है. यह शख्स हम सभी को प्रेरणा देता है. सिखाता है कि भले ही आपके आसपास के लोग आपका साथ न दें. आपकी बात से वे सहमत न हों. आपको हतोत्साहित करें. पीठ पीछे आपका मजाक उड़ाये. लेकिन अगर आपको खुद पर विश्वास है. आप दिल के किसी कोने में जानते हैं कि आप सही हैं, तो आप पीछे न हटें. अपने सपने को साकार करने के लिए जी-जान से जुट जाएं और इस दुनिया को साबित कर दें कि वे जिस इनसान का साथ नहीं दे रहे थे, मजाक उड़ा रहे थे, वह चीज क्या है.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in
बात पते की..
आपको हमेशा ऐसे लोग नहीं मिलेंगे, जो आपकी तारीफ करेंगे और आपका साथ देंगे. इस बात को समझ लें. अपने फैसले खुद लें.
अपना सपना हर किसी को न बताएं. वरना लोग मजाक उड़ायेंगे और हतोत्साहित कर देंगे. केवल उसे ही बताएं, जो आपको सही सलाह दे.
फॉलो करें.. फेसबुक पर www.facebook.com/successsidhi
ट्वीटर पर www.twitter.com/successsidhi