सिंगापुर के पूर्व PM ली कुआन येव का निधन, मोदी ने जताया दुख
सिंगापुर : सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन येव का आज सुबह 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे पिछले दिनों से ही निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें सिंगापुर का संस्थापक जनक एवं प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर भी लोग जानते हैं.वर्ष 2010 में उन्हें सीने में संक्रमण […]
सिंगापुर : सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन येव का आज सुबह 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे पिछले दिनों से ही निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें सिंगापुर का संस्थापक जनक एवं प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर भी लोग जानते हैं.वर्ष 2010 में उन्हें सीने में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वर्ष 2013 में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनके निधन की खबर सुनकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल और प्रधानमंत्री कार्यालय में लोगों की कतार लग गई. सिंगापुर ने आज से सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. ली का 29 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.
पार्थिव 25 से 28 मार्च तक संसद भवन में रखा जाएगा, ताकि जनता अंतिम दर्शन कर सके. ली की मौत की घोषणा के साथ विश्व नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि का तांता लग गया.
A far-sighted statesman &a lion among leaders, Mr Lee Kuan Yew's life teaches valuable lessons to everyone. News of his demise is saddening
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2015
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली के निधन पर दुख जताया है. मोदी ने ट्वीट किया ली के जीवन से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. उनके निधन की खबर से मैं काफी दुखी हूं.
In this hour of bereavement, our prayers are with Mr. Lee Kuan Yew's family and the people of Singapore. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2015
स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में इस संबंध में जानकारी दी गई जिसके अनुसार स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 18 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. अंतिम संस्कार की प्रक्रियाओं की घोषणा बाद में की जाएगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय ली कुआन येव 17 मार्च से ली के स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी उपलब्ध करा रहा था. उनकी स्थिति संक्रमण के चलते गंभीर हो रही थी. ली को देश को महज तीन दशक के भीतर आर्थिक शक्ति के रूप में तब्दील करने का श्रेय जाता है.
उन्होंने 31 साल के अपने कार्यकाल के बाद 1990 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ली के परिवार में दो पुत्र- सिंगापुर के वर्तमान प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (63) और ली सीन यांग (57), पुत्री ली वेई लिंग (60), सात पोते-पोतियां और दो भाई-बहन हैं. उनकी पत्नी का 89 साल की उम्र में 2010 में निधन हो गया था. ली कुआन यू के बेटे ली सिएन लूंग सिंगापुर के मौजूदा प्रधानमंत्री हैं.