पंचायत प्रतिनिधियों को मिले अधिकार : सावित्री
त्रिस्तरीय पंचायती राज की भूमिका अहम झाझा . सूबे के साथ पूरे देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज की भूमिका अहम है. इन प्रतिनिधियों को इनका समुचित अधिकार मिलना चाहिए. इसके लिए हम जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर आना होगा. उक्त बातें जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह अलीगंज प्रखंड के जिला पार्षद सावित्री देवी ने गिद्धौर […]
त्रिस्तरीय पंचायती राज की भूमिका अहम झाझा . सूबे के साथ पूरे देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज की भूमिका अहम है. इन प्रतिनिधियों को इनका समुचित अधिकार मिलना चाहिए. इसके लिए हम जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर आना होगा. उक्त बातें जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह अलीगंज प्रखंड के जिला पार्षद सावित्री देवी ने गिद्धौर एवं झाझा प्रखंड क्षेत्र के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही. उन्होंने बताया कि पंचायत किसी भी गांव का अभिभावक होता है. यही कारण है कि गांधी जी ने हमेशा ग्राम स्वराज्य की स्थापना पर बल दिया था. पंचायती राज व्यवस्था लागू करने के लिए 73 वां संविधान संशोधन किया गया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि समावेशी विकास के लिए हमें एक होना होगा. जिला पार्षद सावित्री देवी ने बताया कि पंचायत स्तर पर प्राथमिकी शिक्षा, छोटी-छोटी सड़कें, कृषि के अलावे कई लाभकारी योजनाएं हैं जिन्हें पंचायत स्तर पर कराने से व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन होगा तथा एक नये बिहार का निर्माण होगा. क्षेत्र का दौरा करते हुए कहीं कि विकास की बाट जोह रहे क्षेत्रों में मिलकर, संगठित होकर विकास करने की जरूरत है. वार्ड सदस्यों,पंचायत समिति सदस्यों, मुखिया, जिला पार्षदों से एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह भी किया. मौके पर समाजसेवी धर्मदेव यादव, श्रीकांत यादव, नुनदेव मांझी, अशोक रविदास समेत गिद्धौर एवं झाझा प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.