अप्रैल में इराक और जापान के प्रधानमंत्री से मिलेंगे ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 14 अप्रैल को व्हाइट हाउस में इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी और 28 अप्रैल को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘इराक के प्रधानमंत्री की यात्रा अमेरिका और इराक के बीच सामरिक साझेदारी और आइएसआइएल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 1:36 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 14 अप्रैल को व्हाइट हाउस में इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी और 28 अप्रैल को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, ‘इराक के प्रधानमंत्री की यात्रा अमेरिका और इराक के बीच सामरिक साझेदारी और आइएसआइएल के खिलाफ संयुक्त लडाई में इराक के साथ राजनीतिक एवं सैन्य सहयोग की अमेरिका की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.’

अर्नेस्ट ने कहा, ‘राष्ट्रपति और इराक के प्रधानमंत्री कई मामलों पर चर्चा करेंगे. वे आइएसआइएल को कमजोर करने और अंतत: उसका सफाया करने के लिए इराक को जारी अमेरिकी मदद, इराक में सभी समुदायों के बीच सहयोग मजबूत करने और इराकी लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उठाये गये इराक सरकार के कदमों और अमेरिका-इराक स्ट्रैटेजिक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट के तहत दोनों देशों के बीच राजनीतिक, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को विस्तार देने जैसे मामलों पर चर्चा करेंगे.’

अबादी के पिछले वर्ष अगस्त में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद अमेरिका की यह पहली यात्रा होगी. ओबामा 28 अप्रैल को व्हाइट हाउस में राजकीय भोज में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भी मेजबानी करेंगे. अर्नेस्ट ने कहा, ‘दोनों नेता द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 70 वर्षों में अमेरिका और जापान के बीच बनी मजबूत वैश्विक साझीदारी पर चर्चा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को इतना स्थायी बनाने वाले सांझे मूल्यों और सिद्धांतों को रेखांकित करेंगे.’ उन्होंने कहा कि ओबामा और आबे आर्थिक, सुरक्षा और वैश्विक मामलों पर चर्चा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version