15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन भारत सीमा विवाद हल होने से संबंधों में आ रही बाधाएं होंगी दूर : चीन

बीजिंग : चीन ने आज कहा कि भारत के साथ सीमा विवाद के जल्द हल होने से द्विपक्षीय संबंध सुधारने की राह में आ रही ‘बाधाएं’ प्रभावी ढंग से दूर होंगी और उसने ‘जटिल मुद्दे’ का हल ढूंढने की दिशा में और प्रगति करने की इच्छा जतायी. चीन के विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग […]

बीजिंग : चीन ने आज कहा कि भारत के साथ सीमा विवाद के जल्द हल होने से द्विपक्षीय संबंध सुधारने की राह में आ रही ‘बाधाएं’ प्रभावी ढंग से दूर होंगी और उसने ‘जटिल मुद्दे’ का हल ढूंढने की दिशा में और प्रगति करने की इच्छा जतायी. चीन के विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि दिल्ली में सीमा विवाद पर भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों की दो दिवसीय वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने अतीत की उपलब्धियों की समीक्षा की और इस दिशा में हुई प्रगति के बारे में चर्चा की.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के स्टेट काउंसिलर यांग चीजी ने कल और आज दोनों देशों के बीच सीमा वार्ता पर नई दिल्ली में 18 वें दौर की बातचीत की. जब हुआ से पूछा गया कि क्या दोनों पक्षों के बीच हाल ही में हुई बातचीत में कोई प्रगति हुई तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात पर बल देना चाहती हूं कि सीमा के मुद्दे का शीघ्र हल दोनों देशों के मौलिक हित में है. यह द्विपक्षीय संबंधों की बाधाओं को दूर करने का भी सबसे प्रभावी तरीका है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सीमा का प्रश्न ऐसी समस्या है जो इतिहास से मिली है. यह बडा ही जटिल है. सौभाग्य से दोनों देशों के ठोस प्रयासों से सकारात्मक उपलब्धियां हासिल की गयी हैं. यही वजह है कि हम इस बात पर बल देते हैं कि संगठित वार्ता के लिये आगे बढने को हमें अतीत की उपलब्धियों के आधार पर सही रास्ते पर चलना है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें