आग लगने से एक महिला झुलसी
बरहट . मलयपुर थाना क्षेत्र के कैरीबांक महादलित टोला में मंगलवार को आग लगने से एक बीस वर्षीय महिला के झुलस जाने का समाचार मिला है. जानकारी के अनुसार पप्पी देवी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान उसके कपड़े में आग लग गयी.शोर-शराबा किये जाने के पश्चात आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज […]
बरहट . मलयपुर थाना क्षेत्र के कैरीबांक महादलित टोला में मंगलवार को आग लगने से एक बीस वर्षीय महिला के झुलस जाने का समाचार मिला है. जानकारी के अनुसार पप्पी देवी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान उसके कपड़े में आग लग गयी.शोर-शराबा किये जाने के पश्चात आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उसे इलाज हेतु मलयपुर अस्पताल लाया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस के सहयोग से उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है.