जहर देकर विवाहिता की हत्या
सोनो के डोकली गांव की घटनामृतका की मां ने पुत्री के ससुरालवालों पर लगाया हत्या करने का आरोपसोनो. थाना क्षेत्र के बाबुडीह पंचायत अंतर्गत डोकली गांव में 25 वर्षीय विवाहिता आरती देवी की हत्या जहर देकर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. भारती की मृत्यु जमुई सदर अस्पताल जाने के दौरान हुयी. अस्पताल […]
सोनो के डोकली गांव की घटनामृतका की मां ने पुत्री के ससुरालवालों पर लगाया हत्या करने का आरोपसोनो. थाना क्षेत्र के बाबुडीह पंचायत अंतर्गत डोकली गांव में 25 वर्षीय विवाहिता आरती देवी की हत्या जहर देकर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. भारती की मृत्यु जमुई सदर अस्पताल जाने के दौरान हुयी. अस्पताल में ही मृतका की मां झाझा थाना क्षेत्र के जामुखरैया गांव स्थित गैरमजरूआ टोला निवासी बसंती देवी पति वालेश्वर दास के फर्द बयान पर सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज की ली गयी है. बसंती ने अपने बयान में आरती के पति अनिल दास,उसके ससुर बाबुलाल दास,सास सोनमा देवी,भैसूर रोहित दास, देवर संतोष दास व निवास दास, गोतनी महा भारती देवी के अलावे अनिल दास के मौसा जामुखरैया निवासी इंद्रदेव दास उसकी पत्नी जयमंदी देवी व पुत्र रंजीत दास पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहीं कि गत दो वर्षों से ये सभी मिल कर मेरी पुत्री को स्कार्पियों खरीदने हेतु 3 लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बना रहे थे और उसे प्रताडि़त कर रहे थे. उसने बतायी कि 6 वर्ष पूर्व उसने हिंदू रीति रिवाज से अपनी पुत्री की शादी अनिल दास के की थी. दो वर्ष पूर्व अनिल की नौकसी सीआरपीएफ हो गया. तभी से ये लोग आरती पर दहेज के दबाव बना रहे थे. अतत: गत 22 मार्च को ही आरती को जहर खिला दिया गया. जहां चिकित्सक ने उसे जमुई अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.