छात्रवृति नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम

सिकंदरा पुलिस की पहल पर टूटी सड़क जामफोटो:2(सड़क पर टायर जला कर विरोध जताते छात्र)प्रतिनिधि, अलीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरखा के आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति राशि, पोशाक राशि, मिड डे मिल में अनियमितता के विरोध में बुधवार सुबह नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग दरखा मोड़ के समीप अवरुद्ध कर विरोध प्रकट किया. इस दौरान आक्रोशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

सिकंदरा पुलिस की पहल पर टूटी सड़क जामफोटो:2(सड़क पर टायर जला कर विरोध जताते छात्र)प्रतिनिधि, अलीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरखा के आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति राशि, पोशाक राशि, मिड डे मिल में अनियमितता के विरोध में बुधवार सुबह नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग दरखा मोड़ के समीप अवरुद्ध कर विरोध प्रकट किया. इस दौरान आक्रोशित छात्र सड़क पर टायर जला कर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों से इस विद्यालय के विधि-व्यवस्था जांच कर कार्रवाई करने की मांग रहे थे. हालांकि मार्ग अवरूद्ध रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी और यात्री काफी परेशानी महसूस कर रहे थे.मौके पर छात्र सचिन कुमार, सूरज कुमार, प्रभाकर कुमार, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, नितीश कुमार, सागर पासवान, सुरमरण पासवान, विक्की कुमार, काजल कुमारी, गुडि़या कुमारी, निशा कुमारी आदि ने बतायी कि विद्यालय में आज तक छात्रवृत्ति, पोशाक राशि का वितरण नहीं किया गया है. इसके अलावे विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी हमलोगों को मीनू के हिसाब से नहीं दिया जाता है. हमारे अभिभावकों द्वारा बार-बार प्रधानाध्यापिका का ध्यान इस ओर दिलाने के बाद भी उन पर कोई असर नहीं हो रहा है. थके हारे हमलोग आज आंदोलन पर उतारू हुये है. इसकी सूचना पाकर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. जफर ईमाम, सिकंदरा पुलिस के समझाने के काफी प्रयास के बाद छात्र मान गये और सड़क जाम हटाया जा सका. इसके उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर इमाम छात्रों के साथ विद्यालय पहंुच कर विद्यालय प्रधान से इसकी जानकारी लिया तथा अविलंब राशि वितरण करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version