profilePicture

वार्ड सदस्य ने लगायी न्याय की गुहार

चंद्रमंडीह . शैक्षणिक अंचल चंद्रमंडीह अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगियाटिल्हा के शिक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद राय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दे कर न्याय का गुहार लगाया है. आवेदन में अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी के पति अखलेश्वर दास ने भवन निर्माण से संबंधित विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

चंद्रमंडीह . शैक्षणिक अंचल चंद्रमंडीह अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगियाटिल्हा के शिक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद राय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दे कर न्याय का गुहार लगाया है. आवेदन में अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी के पति अखलेश्वर दास ने भवन निर्माण से संबंधित विद्यालय शिक्षा समिति के खाता के सादा चेक पर हस्ताक्षर नहीं करने को कहा मेरे द्वारा ऐसा करने से इंकार करने पर खाता संचालन से वंचित कर देने की धमकी दिया है़ उन्होंने बताया कि मैं इस पंचायत का वार्ड सदस्य भी हूं. साथ ही बताया कि प्रधानाध्यापिका के पति अखिलेश्वर दास बगल के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालदहडीह में प्रधानाध्यापक के पद पर हैं और दोनों स्कूल का संचालन करते है.श्री राय द्वारा चकाई प्रखंड के बीडीओ चंदन कुमार, बीइओ जवाहर लाल राय को लिखित आवेदन देकर इसे जांच की मांग की है. जिस पर बीडीओ चंदन कुमार ने श्री राय को आश्वासन दिया की चाहे कोई भी प्रधानाध्यापक हो इस तरह कार्य करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version