बिहार दिवस को लेकर क्विज व भाषण प्रतियोगिता

जमुई . जिले के खैरा प्रखंड के मध्य विद्यालय जीतझिंगोई में बिहार दिवस को लेकर क्विज व भाषण प्रतियोगिता, एकल गीत, सामूहिक गीत व बिहार गौरव गान आदि का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने कहा कि हमारे राज्य का इतिहास बहुत ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

जमुई . जिले के खैरा प्रखंड के मध्य विद्यालय जीतझिंगोई में बिहार दिवस को लेकर क्विज व भाषण प्रतियोगिता, एकल गीत, सामूहिक गीत व बिहार गौरव गान आदि का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने कहा कि हमारे राज्य का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है. पुरातन काल में बिहार ने पूरी दुनिया को ज्ञान देने व संस्कृति का पाठ पढ़ाने का काम किया है. प्राचीन काल में अलग-अलग देशों से शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोग बिहार आया करते थे. उन्होंने कहा कि अनेक झंझावातों को झेलने के पश्चात हमारा प्रदेश पुन: उस गौरव को प्राप्त करने के लिए अग्रसर है. अगर हम सभी मिल कर प्रयास करें तो बिहार फिर से अपने उस गौरवशाली अतीत को हासिल कर सकता है. अंत में डीपीओ श्री सिंह ने विभिन्न कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. इस अवसर पर डीपीओ महेंद्र झा,मुखिया रंजीता कुमारी,समाजसेवी अर्जुन मंडल,प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version