पेट्रोल पंप संचालक से लाखों की लूट
देर रात हथियारबंद अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम लूट की घटना से पेट्रोल पंप संचालक दहशत में फोटो,नं.- 1 (पेट्रोल पंप पर जुटे लोग )प्रतिनिधि, जमुई सदर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ले में स्थित एक पेट्रोल पंप के संचालक अजय कुमार भगत उर्फ चंदन भगत से मंगलवार को देर रात्रि हथियार से […]
देर रात हथियारबंद अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम लूट की घटना से पेट्रोल पंप संचालक दहशत में फोटो,नं.- 1 (पेट्रोल पंप पर जुटे लोग )प्रतिनिधि, जमुई सदर थाना क्षेत्र के महिसौड़ी मुहल्ले में स्थित एक पेट्रोल पंप के संचालक अजय कुमार भगत उर्फ चंदन भगत से मंगलवार को देर रात्रि हथियार से लैस तीन अपराधियों ने तीन लाख 26 हजार रुपया नगद, टेबलेट व मोबाइल लूट लिया. इस बाबत जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप संचालक श्री भगत ने बताया कि मंगलवार को देर रात्रि में पेट्रोल पंप का सारा कार्य निबटा कर अपने केबिन में कर्मियों से बातचीत कर रहा था. इसी दौरान हथियार से लैस तीन अपराधी मेरे केबिन में आ धमके और सभी कर्मियों को हथियार का भय दिखा कर बाहर कर दिया. इसके पश्चात हथियार के बल पर मेरे पास रखा तीन लाख 26 हजार रुपया नगद,एक टेबलेट और मेरा मोबाइल भी ले लिया. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी आराम से चलते बने. मैंने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने दल-बल के साथ पहुंच कर घटना की छानबीन की. लूटपाट की खबर सुनकर आस-पास के दर्जनों लोग पेट्रोल पंप पर जमा हो गये और पुलिस प्रशासन की सुस्त कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे.