खेल प्रेमियों ने की भारतीय टीम के जीत की कामना
फोटो: 14(जीत की कामना करते खेल पे्रमी)जमुई. 26 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के सेमीफाइनल को लेकर खेल प्रेमियों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है. कई खेल पे्रमियों ने बताया कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन और महेंद्र सिंह धौनी की सधी हुई कप्तानी को […]
फोटो: 14(जीत की कामना करते खेल पे्रमी)जमुई. 26 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के सेमीफाइनल को लेकर खेल प्रेमियों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है. कई खेल पे्रमियों ने बताया कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन और महेंद्र सिंह धौनी की सधी हुई कप्तानी को देख कर हमे विश्वास हैं कि भारतीय टीम सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से जीत हासिल कर फाइनल में अवश्य प्रवेश करेगी. खेल पे्रमी बंटी सिंह ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 मार्च को खेल जाने वाले सेमीफाइनल के दिन हमलोगों ने काफी तैयारियां की है. सुबह से ही हमलोग अपना सारा काम बंद करके टीवी स्क्रीन से चिपके रहेंगे. कुमुद रंजन, रामांनद राय, अनुज कुमार, ज्ञान शंकर साह ने बताया कि हमलोग ईश्वर से भारतीय टीम के शानदार जीत की कामना करेंगे. खेल प्रेमी सरफराज व छोटू कुमार ने बताया कि हमे पूर्ण विश्वास हैं कि वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल और फाइनल में भी भारतीय टीम विजयी होगी. वर्तमान समय में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा है और इसके खेल की बराबरी किसी से नहीं की जा सकती है.