फ्रांस को जेट के ब्लैक बॉक्स से ऑडियो मिला
सेयने-लेस-आल्पस (फ्रांस) : फ्रांस के जांचकर्ताओं ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के कॉकपिट से आज ब्लैक बॉक्स बरामद किया और इसके वॉयस रिकार्डर को निकाला लेकिन इस बारे में कोई ब्यौरा नहीं मिल पाया है कि जर्मन विमान क्यों अप्रत्याशित रुप से आल्प्स की पहाडियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 150 लोग हादसे में मारे […]
सेयने-लेस-आल्पस (फ्रांस) : फ्रांस के जांचकर्ताओं ने दुर्घटनाग्रस्त विमान के कॉकपिट से आज ब्लैक बॉक्स बरामद किया और इसके वॉयस रिकार्डर को निकाला लेकिन इस बारे में कोई ब्यौरा नहीं मिल पाया है कि जर्मन विमान क्यों अप्रत्याशित रुप से आल्प्स की पहाडियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 150 लोग हादसे में मारे गए.
नारंगी रंग का कॉकपिट वायस रिकार्डर का दुर्घटना के चलते आकार बदल गया है. इससे यह पता चल सकेगा कि जर्मनविंग फ्लाइट 9525 के पायलटों ने बार्सिलोना से डूसलडोर्फ के बीच नियमित उडान के दौरान एयर ट्रैफिक नियंत्रकों से कल रेडियो संपर्क कैसे खो दिया. फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी घटना की आशंका नहीं है, वहीं जर्मनी के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने आज बताया कि गडबडी के कोई संकेत नहीं है.
एजेंसी की खबर के मुताबिक विमान में 144 स्पेनिश और जर्मन यात्रियों के अलावा चालक दल के छह सदस्य सवार थे। यह विमान बार्सिलोना से पश्चिमी जर्मनी के शहर दुसेल्दोर्फ जा रहा था और यह बार्सिलोनेटे स्की रिसोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने कहा कि कोई जीवित नहीं बचा और अधिकारी हादसे की ‘‘किसी भी वजह से इंकार नहीं कर सकते.’’ फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने कहा कि वह बुधवार को हादसा स्थल पर अपने जर्मन और स्पेनिश समकक्ष से मिलेंगे.