13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी की सदस्य बनीं पी कीलेमसुंगला

नयी दिल्ली : शिक्षाविद् पी कीलेमसुंगला नगालैंड की पहली महिला हैं, जिन्हें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रलय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उनकी नियुक्ति 19 अगस्त से छह वर्ष तक या उनकी 65 साल की उम्र तक, जो भी पहले हो, के लिए की […]

नयी दिल्ली : शिक्षाविद् पी कीलेमसुंगला नगालैंड की पहली महिला हैं, जिन्हें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रलय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उनकी नियुक्ति 19 अगस्त से छह वर्ष तक या उनकी 65 साल की उम्र तक, जो भी पहले हो, के लिए की गयी है. पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड के कोहिमा की रहनेवाली कीलेमसुंगला इस आयोग की नौंवी सदस्य हैं. यह आयोग सिविल सेवा परीक्षा के आयोजन के जरिये आइएएस, आइपीएस और आइएफएस सहित अन्य अधिकारियों का चुनाव करता है.

वह एक फरवरी, 2007 से लेकर 12 सितंबर, 2012 तक नगालैंड लोक सेवा आयोग के सदस्य के तौर पर काम कर चुकी हैं. कीलेमसुंगला पिछले साल 13 सितंबर से लेकर 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने तक एनपीएससी की कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. कीलेमसुंगला एक जानी-मानी शिक्षाविद् हैं, जो कोहिमा आर्ट कॉलेज और नगालैंड कॉलेज ऑफ टीचर्स एडुकेशन (एनसीटीइ) में भी पढ़ा चुकी हैं. 1951 में जन्मी कीलेमसुंगला इस पद पर 29 फरवरी 2016 तक बनी रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें