आग लगने से पांच हजार पेड़ जले
चकाई. थाना क्षेत्र के फरियताडीह पंचायत के नावाडीह गांव स्थित बगीचे में आग लगने से लगभग पांच हजार बेश कीमती पेड़ के जलने से बगीचे मालिक को लाखो रुपये के नुकसान हुआ है. बगीचे के मालिक व पांडेयडीह निवासी शंभुनाथ पांडेय ने बताया कि 10 साल पूर्व नावाडीह स्थित लगभग 6 एकड़ की जमीन में […]
चकाई. थाना क्षेत्र के फरियताडीह पंचायत के नावाडीह गांव स्थित बगीचे में आग लगने से लगभग पांच हजार बेश कीमती पेड़ के जलने से बगीचे मालिक को लाखो रुपये के नुकसान हुआ है. बगीचे के मालिक व पांडेयडीह निवासी शंभुनाथ पांडेय ने बताया कि 10 साल पूर्व नावाडीह स्थित लगभग 6 एकड़ की जमीन में शीशम, यूके लिप्टस, गम्हार, आम सहित लगभग 5 हजार पेड़ लगाया था. जिसमें गत गुरुवार को आग लग जाने से पुरा बगीचा जल कर राख हो गया. किसी तरह आम के पेड़ को बचा सके. कीमती लकड़ी के पेड़ों के जलने से उन्हें लगभग 5 लाख का नुकसान होने की संभावना जतायी गयी है. वही पीडि़त द्वारा घटना की सूचना चकाई थाने में दर्ज करायी गयी.आग कैसे लगी इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.