अधिकारियों ने किया किसानों के साथ बैठक
सिमुलतला . सिमुलतला आवासीय विद्यालय भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर शुक्रवार को डी सी एल आर संजय कुमार,उपसमाहर्ता आनंत नारायण चौधरी, भु-अर्जन पदाधिकारी राम निरंजन चौधरी, अंचलाधिकारी मुन्ना सिंह सिमुलतला पहुंचे. विद्यालय सभा कक्ष में पदाधिकारियों ओर भू -स्वामियों के बीच बैठक में विद्यालय भवन निर्माण के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि को लीज […]
सिमुलतला . सिमुलतला आवासीय विद्यालय भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर शुक्रवार को डी सी एल आर संजय कुमार,उपसमाहर्ता आनंत नारायण चौधरी, भु-अर्जन पदाधिकारी राम निरंजन चौधरी, अंचलाधिकारी मुन्ना सिंह सिमुलतला पहुंचे. विद्यालय सभा कक्ष में पदाधिकारियों ओर भू -स्वामियों के बीच बैठक में विद्यालय भवन निर्माण के लिए अधिग्रहण की जाने वाली भूमि को लीज पर लिए जाने का प्रस्ताव दिया गया. जिस पर कुछ किसानो ने अपनी सहमति भी दिया. इस दौरान अधिग्रहण क्षेत्र के अधिनस्त आने वाली विवादित भूमि पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया जा सका.उक्त भूमि का मामला न्यायालय में लम्बीत रहने तक अधिग्रहण में कोई भी निर्णय लिया जाना संभव नहीं होने की बात कही गई. मौके पर प्राचार्य डा. राजीव रंजन,सीविल कर्मचारी अवध किशोर पासवान, अमीन श्याम सुंदर यादव, उप सरपंच देवन रजक सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.