मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किये जाने का विरोध फोटो,नं.- 6 (पुतला दहन करते अभाविप कार्यकर्ता )खैरा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खैरा इकाई के कार्यकर्ताओं ने विगत 26 मार्च को पटना में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में खैरा चौक पर मुख्यमंत्री […]
अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किये जाने का विरोध फोटो,नं.- 6 (पुतला दहन करते अभाविप कार्यकर्ता )खैरा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खैरा इकाई के कार्यकर्ताओं ने विगत 26 मार्च को पटना में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में खैरा चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला फूंका. पुतला दहन के पूर्व परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद, शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद आदि के नारे लगाये. मौके पर उपस्थित परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खैरा इकाई के नगर मंत्री संतोष सिंह व जमुई इकाई के नगर मंत्री शैलेश सिंह ने कहा कि 26 मार्च को पटना में आयोजित विशाल छात्र रैली एवं विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शन करने वाले सभी सदस्यों पर पुलिस ने बेरहमी से पिटाई किया. जिसमें परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस अत्याचार का जबाब देना होगा और परिषद के कार्यकर्ताओं की मांग माननी होगी. उन्होंने कहा कि इस बर्बर पुलिस कार्रवाई के विरोध में 29 मार्च को मशाल जुलूस निकाला जायेगा और 30 मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया जायेगा. इस अवसर पर जिला संयोजक नीरज साह, नगर उपाध्यक्ष अमित सिंह, राहुल कुमार, दिलखुश कुमार, प्रशांत कुमार, बिट्टू लाल, गुलशन कुमार, मंतोष कुमार, नकुल कुमार समेत विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.