मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं मिला है समुचित हक फोटो,नं.- 8 (प्रदेश अध्यक्ष के साथ जनप्रतिनिधि )प्रतिनिधि, झाझा मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही का प्रखंड मुखिया संघ झाझा इकाई द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा […]
पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं मिला है समुचित हक फोटो,नं.- 8 (प्रदेश अध्यक्ष के साथ जनप्रतिनिधि )प्रतिनिधि, झाझा मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही का प्रखंड मुखिया संघ झाझा इकाई द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा वर्षों से अपनी आवाज उठाती आ रही है. बावजूद इसके इनकी बातें नहीं सुनी गयी. उन्होंने कहा कि 73 वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज का प्रावधान किया गया है. इसमें स्पष्ट कहा गया था कि पंचायत स्तर पर 29 ऐसे विभाग हैं जो पंचायती राज व्यवस्था के अधीन है. इसके बावजूद भी आज तक पंचायत प्रतिनिधियों को उनका समुचित हक नहीं मिला है. अपने हक की लड़ाई के लिए बिहार पंचायती राज मोर्चा ने संकल्प लिया है कि सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे एवं आने वाले विधान परिषद के चुनाव में ऐसे ही प्रतिनिधियों को चुनाव मैदान में उतारेंगे जो उनकी आवाज को विधान परिषद में बुलंद आवाज के साथ उठा सके. उन्होंने कहा इस क्षेत्र से जमुई जिला मुखिया संघ अध्यक्ष पवन कुमार यादव को संघ की ओर से प्रत्याशी बनाया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ त्रिस्तरीय पंचायती राज की बातें करते हैं धरातल पर आज तक वो पंचायत प्रतिनिधियों के लिए कुछ नहीं कर पायें हैं. उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष पवन कुमार यादव ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा. इस अवसर पर प्रदेश सचिव मुकेश कुमार, मुखिया संघ झाझा के फकरुद्दीन अहमद, बालदेव यादव, अंजनी देवी, अंजू देवी, मनोज यादव समेत कई लोग मौजूद थे.