चढ़ाई गयी सैकड़ों बकरे की बलि
चकाई. महानवमी के अवसर पर चकाई स्थित तीनघारा दुर्गा मंदिर में सैकड़ों भक्तों ने मां की पूजा अर्चना कर अपने तथा अपने परिवार के कुशलता की कामना किया. इस अवसर पर भक्तों द्वारा सैकड़ों बकरे की बलि भी चढ़ाई गयी. मंदिर के पुजारी गौखुल पांडेय ने बताये कि पूजा के दौरान हुए आमदनी को मंदिर […]
चकाई. महानवमी के अवसर पर चकाई स्थित तीनघारा दुर्गा मंदिर में सैकड़ों भक्तों ने मां की पूजा अर्चना कर अपने तथा अपने परिवार के कुशलता की कामना किया. इस अवसर पर भक्तों द्वारा सैकड़ों बकरे की बलि भी चढ़ाई गयी. मंदिर के पुजारी गौखुल पांडेय ने बताये कि पूजा के दौरान हुए आमदनी को मंदिर के जीर्णोंद्धार में लगाया जाता है.साथ ही बताया कि रविवार विजय दशमी को मां की प्रतिमा को विसर्जित किया जायेगा.