माता के दर्शन क ो उमड़े श्रद्धालु
फोटो,नं.- 2 (मुख्यालय स्थित बोधवन तालाब पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा) नवमी के दिन की गयी सिद्धिरात्री की पूजा तीस मार्च को प्रतिमा का होगा विसर्जनप्रतिनिधि, जमुई विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में नवमी को मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा. शनिवार को नवमी के […]
फोटो,नं.- 2 (मुख्यालय स्थित बोधवन तालाब पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा) नवमी के दिन की गयी सिद्धिरात्री की पूजा तीस मार्च को प्रतिमा का होगा विसर्जनप्रतिनिधि, जमुई विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में नवमी को मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा. शनिवार को नवमी के दिन मां दुर्गा के नौवें रूप की पूजा-अर्चना श्रद्धा-भक्ति के साथ की गयी. माता के महिमा का बखान करते हुए भक्तिमय गीतों, धूप व अगरबत्ती की मीठी खुशबू, घंटा व शंख के साथ माता की आरती से पूजा पंडाल व मंदिर का माहौल भक्तिमय बना रहा. पंडाल व मंदिर के समीप कई तरह के झूले, खाने-पीने, खिलौने व सौंदर्य प्रसाधन आदि की दुकानें लगायी गयी थी. पूजा समिति द्वारा की गयी आकर्षक विद्युत साज-सज्जा व सजावट श्रद्धालुओं को अपनी ओर बरबस आकर्षित कर रही थी. पूजा के दौरान मेले में विधि व्यवस्था संधारण के लिए पूजा समिति के सदस्य व पुलिस बल के जवान मुस्तैद नजर आये. श्रीश्री 108 चैती दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए मेले में व्यापक व्यवस्था की गयी है. इन लोगों ने बताया कि तीस मार्च को माता को खोंइचा देने के पश्चात पूजा-अर्चना कर प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.