जान-माल की सुरक्षा को लेकर परिवाद दायर
जमुई . सदर प्रखंड क्षेत्र के अड़सार पैक्स अध्यक्ष मो. मुश्ताक ने सीजेएम के न्यायालय में परिवाद दायर कर 24 मार्च को सहकारिता कार्यालय में गांव के ही मो अब्दुल मलिक, मो मोईन,मो इश्तेखार व मो शमशाद द्वारा गाली-ग्लौज करने और गाली देने से मना करने पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है. दायर परिवाद […]
जमुई . सदर प्रखंड क्षेत्र के अड़सार पैक्स अध्यक्ष मो. मुश्ताक ने सीजेएम के न्यायालय में परिवाद दायर कर 24 मार्च को सहकारिता कार्यालय में गांव के ही मो अब्दुल मलिक, मो मोईन,मो इश्तेखार व मो शमशाद द्वारा गाली-ग्लौज करने और गाली देने से मना करने पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है. दायर परिवाद में रंगदारी के रुप में पचास हजार रुपया देने और जान से मारने की धमकी देने की भी बात कही है. उन्होंने इस घटना के पश्चात थानाध्यक्ष को उक्त घटना की सूचना देने और इन लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करने की बात दायर परिवाद में की है.