बालक लापता, गुमशुदगी का दिया आवेदन
झाझा. नगर क्षेत्र के बाबूबांक मुहल्ले का एक 14 वर्षीय बालक लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में लापता बालक की मां ज्योति कुमारी, पति दिलीप प्रसाद गुप्ता ने झाझा थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया कि 14 वर्षीय छोटू कुमार बाबूबांक में नानी के […]
झाझा. नगर क्षेत्र के बाबूबांक मुहल्ले का एक 14 वर्षीय बालक लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में लापता बालक की मां ज्योति कुमारी, पति दिलीप प्रसाद गुप्ता ने झाझा थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया कि 14 वर्षीय छोटू कुमार बाबूबांक में नानी के यहां रहता था. हमलोग सभी लखीसराय में पुरानी बाजार में रहते है. झाझा स्थित नानी घर से बीते 25 मार्च को रात में खाना खाकर निकला जो फिर लौट कर नहीं आया. छोटू कभी कभार आइसक्रीम भी बेचा करता था. पीडि़ता ने बताई झाझा थाना एवं झाझा रेल थाना में भी गुमशुदगी का आवेदन दिया है.