लखन दा ने संभाला जिला के दक्षिणी क्षेत्र की कमान

जमुई . भाकपा माओवादी संगठन में स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य रहे लखन दा ने जिला के दक्षिणी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका में कमान संभालने की नयी जिम्मेवारी लिया है. इसकी जानकारी देते हुए लखन दा उर्फ सूरज ने बताया कि हमारी लड़ाई जोतदार, सूदखोर, महाजन, ठग-ठिकेदार, पूंजीपतियों, समांतवादियों से है. कोई गरीब-गुरबा से नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 8:03 PM

जमुई . भाकपा माओवादी संगठन में स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य रहे लखन दा ने जिला के दक्षिणी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका में कमान संभालने की नयी जिम्मेवारी लिया है. इसकी जानकारी देते हुए लखन दा उर्फ सूरज ने बताया कि हमारी लड़ाई जोतदार, सूदखोर, महाजन, ठग-ठिकेदार, पूंजीपतियों, समांतवादियों से है. कोई गरीब-गुरबा से नहीं है. ये पूंजीपति लोग गरीब-गुरबा लोगों का शोषण कर लगातार अपनी सम्पत्ति को बढ़ाने का काम करते हैं. मजदूरों व दलित-शोषित लोगों के अधिकार का हकमारी करते हैं. संगठन इन सभी पूंजीपतियों, सांमतवादियों, जमीनदारों को चिह्नित करने का काम कर रही है. इसके अलावे लखन उर्फ सूरज ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों मेरे द्वारा किये जा रहे कारनामों से संगठन के कुछ सहयोगी भी नाराज हैं. लेकिन संगठन के शीर्ष पदाधिकारी के निर्देश पर इस क्षेत्र की जिम्मेवारी संभाला हूं. जिसे बखूबी निर्वहन करूंगा.साथ ही बताया कि वर्तमान के दिनों में पूंजीपतियों से लेवी की मांग संगठन की मजबूती के लिए किया गया है. जिसे हरहाल में वसूल किया जायेगा. पार्टी के फरमान का उल्लंघन कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version