सोमालिया के होटल से अल-शबाब का कब्जा खत्म, 24 की मौत
मोगादिशु : सोमालियाई सेना ने उस होटल को नियंत्रण में ले लिया है जिसे अल शबाब के आतंकवादियों ने 12 घंटे से अधिक समय तक कब्जे में रखा था. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में छह हमलावरों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी. बंदूकधारियों के कब्जा करने के 12 घंटे के अधिक […]
मोगादिशु : सोमालियाई सेना ने उस होटल को नियंत्रण में ले लिया है जिसे अल शबाब के आतंकवादियों ने 12 घंटे से अधिक समय तक कब्जे में रखा था. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में छह हमलावरों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी. बंदूकधारियों के कब्जा करने के 12 घंटे के अधिक समय के बाद मका अल-मुकर्रम होटल पर आज अधिकारियों का नियंत्रण हो गया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि गोलीबारी बंद हो गयी है और सुरक्षाबलों ने होटल को नियंत्रण में ले लिया है. हुसैन ने बताया, ‘अभियान पूरा हो गया है और होटल को नियंत्रण में ले लिया गया है.’’ अधिकारियों ने छह हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है लेकिन सिर्फ तीन के शव मिले हैं और अन्य हमलावरों के शव का पता नहीं चल पाया है.
हमला कल शाम स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे किया गया जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार होटल के प्रवेश द्वार पर टकरा दी. इसके बाद बंदूकधारी होटल में प्रवेश कर गये. सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने बताया, मरने वालों में स्वीट्जरलैंड में सोमालिया के राजदूत भी शामिल हैं. अलकायदा से जुडे आतंकवादी गुट अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है.