बीड़ी मजदूर सभा कार्यकारिणी की हुई बैठक
झाझा. बीड़ी मजदूर सभा कार्यकारिणी की झाझा इकाई की बैठक मजदूर नेत्री सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर मजदूरों को संबोधित करते हुए मजदूर नेत्री ने कही कि भारत एवं बिहार सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी 180 रुपये प्रति हजार निर्धारित किया गया है. जबकि बीड़ी मालिकों द्वारा मात्र 60 रुपये से 75 […]
झाझा. बीड़ी मजदूर सभा कार्यकारिणी की झाझा इकाई की बैठक मजदूर नेत्री सुमित्रा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. मौके पर मजदूरों को संबोधित करते हुए मजदूर नेत्री ने कही कि भारत एवं बिहार सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी 180 रुपये प्रति हजार निर्धारित किया गया है. जबकि बीड़ी मालिकों द्वारा मात्र 60 रुपये से 75 रुपये तक की मजदूरी दिया जा रहा है. पूरे जिले में 80 से ऊपर नियोजक हैं जिसमें मात्र 10 नियोजकों के पास ही बीड़ी निर्माण एवं सेंट्रल एक्साइज को टैक्स देने का लाइसेंस है. सरकारी उदासीनता के कारण पीएफ का पैसा जमा नहीं हो पा रहा है. पूरे जमुई जिले में 3 लाख से अधिक मजदूर है. जबकि मात्र एक लाख के पास ही बीड़ी मजदूर कार्ड है. मौके पर बीड़ी नेता पीएन सिंह ने कहा कि यदि बीड़ी नियोजक ससमय उचित निर्णय बीड़ी मजदूरों के हक में नहीं लेती हैं तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सुरजी देवी,भगिया तुरी,पप्पू सिंह,कुरैशी खातुन समेत बड़ी संख्या में बीड़ी मजदूर उपस्थित थे.