विद्युतिकरण होने से लोगों की खुशी
अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के मैनाचातर एवं हैदरा गांव में विद्युतीकरण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है. ग्रामीण बताते हैं कि हमारा गांव आज तक विद्युतीकरण योजना से वंचित था. जबकि आसपास के गांव में लोग विद्युत के लाभ से लाभान्वित हो रहे थे. बिजली के नहीं रहने से हम […]
अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के मैनाचातर एवं हैदरा गांव में विद्युतीकरण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है. ग्रामीण बताते हैं कि हमारा गांव आज तक विद्युतीकरण योजना से वंचित था. जबकि आसपास के गांव में लोग विद्युत के लाभ से लाभान्वित हो रहे थे. बिजली के नहीं रहने से हम ग्रामीणों मंे निराशा व्याप्त था लेकिन जमुई सांसद चिराग पासवान के प्रयास से हमारे गांव में विद्युतीकरण का कार्य शुरू किया गया है. जिससे हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है. ग्रामीण रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह, नवनीत सिंह,सिया देवी बताते है कि दोनों गांव में 30 वषार्े से बिजली नही थी. सांसद के प्रयास से गांव में विद्युतीकरण के लिए पोल गाड़े जाने का कार्य शुरू हो गया है. ग्रामीण बताते हैं कि चुनाव के वक्त सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा इसे लेकर घोषणा किया जाता रहा था. लेकिन चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि इसे ठंडा बस्ता में डाल देते थे और हम ग्रामीण अंधेरा में रहने को विवश हो रहे थे. ग्रामीणों ने सांसद चिराग पासवान के प्रयास की सराहना किया है.