दुबई में पूंजी लगाने वाले प्रमुख बाजारों में भारत भी शामिल

दुबई : दुबई में पूंजी लगाने वाले प्रमुख स्रोत बाजारों में भारत भी शामिल है. दुबई के ढांचागत विकास से जुडी पहल एवं सेवा उद्योगों में यह निवेश आ रहा है. दुबई ने 2014 में 7.8 अरब डालर (28.6 अरब दिरहम) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया. आर्थिक विकास विभाग की एजेंसी, दुबई निवेश विकास एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 1:09 PM
दुबई : दुबई में पूंजी लगाने वाले प्रमुख स्रोत बाजारों में भारत भी शामिल है. दुबई के ढांचागत विकास से जुडी पहल एवं सेवा उद्योगों में यह निवेश आ रहा है. दुबई ने 2014 में 7.8 अरब डालर (28.6 अरब दिरहम) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया.
आर्थिक विकास विभाग की एजेंसी, दुबई निवेश विकास एजेंसी के अनुमानों से पता चलता है कि अमेरिका, ब्रिटेन, भारत और फ्रांस व जर्मनी जैसे अन्य यूरोपीय देश उसके प्रमुख स्रोत बाजार रहे.
कुल 41 स्रोत देशों में शीर्ष पर अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, नीदरलैंड, जर्मनी और इटली रहे जहां से कुल 23.9 अरब दिरहम निवेश आया. यह निवेश 141 परियोजनाओं में आया. निवेश के लिहाज से इन देशों की हिस्सेदारी करीब 84 प्रतिशत रही.
दुबई ने 2014 में रियल एस्टेट, वित्तीय सेवाओं, होटल व पर्यटन, वैकल्पिक या अक्षय उर्जा परियोजनाओं, कारोबारी सेवाओं, साफ्टवेयर व आईटी सेवाओं में यह निवेश आकर्षित किया.

Next Article

Exit mobile version